मंदसौर. मप्र के मंदसौर में सोमवार को लाॅकडाउन के बाद पुलिस ने बिना काम के घूमने वालों पर जमकर सख्ती दिखाई। फालतू घूम रहे आवारा तत्वों को पहले तो पुलिस ने प्यार से समझाते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी। समझाने पर भी नहीं माने तो फिर पुलिस ने अपने तरीके से समझाया। कई जगह लाठी फटकारी तो कई जगह पर उठक-बैठक लगवाई। इसी प्रकार रविवार को भी जनता कर्फ्यू के बीच रोड पर बेवजह घूमने वालों को पुलिस-प्रशासन ने नायाब तरीके से सबक सिखाया। रोड पर घूम रहे इन आवारा तत्वों को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें एक एक पोस्टर पकड़वाया- इसमें लिखा था -मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा’ मैं भी वायरस हूं।
काेरोना वायरस की गंभीरता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील के बाद रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान जरूरी आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से निकलने की छूट दी। आवारा किस्म के युवकों ने इसी बात का लाभ उठाने का प्रयास किया। इसे रोकने जिले की पुलिस ने बगैर सख्ती के ऐसे लोगों को घर पर रोकने का नया तरीका निकाला। इसमें तैनात जवानों व अधिकारियों ने ऐसे युवकों को रोककर उन्हें पंपलेट दिया। जिसमें लिखा था कि वे समाज के दुश्मन है। यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया। ताकि लोग बगैर जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले।
मालवा निमाड़ संक्रमण से दूर
जनता कर्फ्य के बाद रात में ही मालवा निमाड़ के चार जिले उज्जैन, रतलाम, नीमच और मंदसौर को 25 मार्च तक लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए। लॉकडाउन के बावजूद आवारा किस्म के लोग फिर से शहर का माहौल जानने सड़कों पर निकल पड़े। इस पर पुलिस ने उन्हें घर जाने की सलाह दी। भानपुरा में जहां पुलिस ने ऐसे आवारा तत्वों को याद दिलाया कि वे समाज एवं देश के दुश्मन हैं। वहीं, मंदसौर पुलिस ने बिना काम से घूम रहे लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। कुछ जगह पर पुलिस ने लाठियां भी फटकारी।