इंदौर. इंदौर में सोमवार को रामकुमार मोहल्ला निवासी एक 41 साल के कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। 26 मार्च को पेशेंट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। उसे सर्दी, खांसी और बुखार के बाद एमआर टीवी अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे इलाज के दौरान उसने आखिरी सांस ली।
सोमवार को इंदौर और उज्जैन में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए। इनमें उज्जैन के एक 37 साल के युवक की 3 दिन पहले ही मौत हो चुकी। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचएमओ) डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि उज्जैन के 5 संक्रमितों को मिलाकर यहां (इंदौर में) उपचाररत कोरोना पॉजिटिव की संख्या 33 हो गई। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो गई। इंदौर में एक वृद्ध और एक युवक की मौत हो गई, जबकि उज्जैन में एक वृद्धा और एक युवक शामिल है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 47 हो गई। इंदौर 27, उज्जैन 5, जबलपुर 8, भोपाल, 3, ग्वालियर 2, शिवपुरी में 2 संक्रमित हैं।
8 पॉजिटिव में 5 मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कोरोना बुलेटिन के अनुसार, 29 मार्च को प्राप्त जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए 8 मरीजों में से 3 मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री पाई गई है जबकि शेष 5 मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इंदौर में जो 7 नए मरीज सामने आए हैं उनमें 1 अहिल्या पलटन, 1 आजाद नगर, 1 रवि नगर, एक नार्थ हाथीपाला और तीन एमआर-9 स्थित साईंराम कॉलोनी के रहने वाले है। वहीं, उज्जैन के माधवनगर क्षेत्र में रहने वाले एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इस युवक की 3 दिन पहले मौत हो गई। बताया गया है कि युवक बीमार हाेने से 5 दिन पहले नीमच गया था। यहां राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में संपर्क में आया। वहां से लौटते ही सर्दी, खांसी, बुखार हो गया। उज्जैन में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी।